
मसूद अजहर पर और क्या कहा मुशर्रफ ने….
– एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में मुशर्रफ ने कहा कि मसूद अजहर ने मुझे मारने की कोशिश की थी। उसे घूमने के लिए फ्री नहीं छोड़ना चाहिए।
– पूर्व पाक राष्ट्रपति ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी पाकिस्तान से बातचीत को लेकर सिंसियर नहीं हैं। वह केवल दिखावा कर रहे हैं।
अजहर से क्यों नाराज हैं मुशर्रफ?
– आरोप है कि 2003 में मसूद अजहर और उसके आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने मुशर्रफ के मर्डर की साजिश रची थी।
– इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
– इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
कब हुआ पठानकोट हमला और इस केस में अब तक क्या हुआ…
– 2 जनवरी की सुबह 6 पाकिस्तानी आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया। इसमें 7 जवान शहीद हो गए।
– 36 घंटे एनकाउंटर और तीन दिन कॉम्बिंग ऑपरेशन चला।
– हमले का मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद का चीफ मौलाना मसूद अजहर है।
– अजहर को 1999 में कंधार प्लेन हाईजैक केस में पैसेंजरों की रिहाई के बदले छोड़ा गया था।
– भारत ने आतंकियों की उनके हैंडलर्स से बातचीत की कॉल डिटेल्स और उनसे मिले पाकिस्तान में बने सामानों के सबूत पड़ोसी देश को सौंपे हैं।
– पाक मीडिया का दावा है कि मसूद अजहर को हिरासत में लिया जा चुका है। लेकिन पाकिस्तान इससे इनकार कर रहा है।
– इस बीच, भारत-पाक फॉरेन सेक्रेटरी लेवल की 15 जनवरी को होने वाली बातचीत टल चुकी है।