Breaking News

बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, मां, माटी और मानुष का ही भक्षण कर रही है

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘पुरुलिया ने मोदी को, भाजपा को असीम स्नेह दिया है। मोदी आज यहां आपसे वोट मांगने नहीं आया, बल्कि मैं आज यहां आप सबसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। मुझे विकसित भारत के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए, मुझे आत्मनिर्भर भारत के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए।’

पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘4 जून अब बहुत दूर नहीं है और अभी मैंने हेलीकॉप्टर से उतरकर देखा, इतने लोग थे कि मैं उनके दर्शन करने के लिए चला गया। ये दिल्ली में एयर कंडीशनर कमरे में बैठकर… अपना दिमाग खपाते हैं। बेकार में समय खराब मत करो, ये दृश्य देख लो, 4 जून को क्या होने वाला है। INDI गठबंधन वालों के तरकश में जितने तीर थे, ये लोग चला चुके हैं लेकिन जनता-जनार्धन के सुरक्षा कवच के आगे इनका हर तीर, इनकी हर साजिश नाकाम साबित हुई है। मोदी ने इन चुनावों में INDI गठबंधन वालों का कच्चा-चिट्ठा खोलकर देश के सामने रख दिया है।’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘बाबा साहेब अंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, लेकिन आज इंडी गठबंधन वाले धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। कर्नाटक में इन लोगों ने OBC कोटे का आरक्षण मुसलमानों को दे दिया, TMC इस साजिश में कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस के साथ खड़ी है।’

बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘TMC ये कहकर राजनीति में आई थी कि ‘मां, माटी, मानुष’ की रक्षा करेगी। आज TMC मां, माटी और मानुष का ही भक्षण कर रही है। बंगाल की महिलाओं का भरोसा TMC से टूट गया है। संदेशखाली में जो पाप हुआ है, उसने पूरे बंगाल की बहनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। SC-ST परिवार की बहनों को तो TMC के लोग इंसान ही नहीं समझते। अपने शाहजहां को बचाने के लिए TMC के लोग संदेशखाली की बहनों को ही दोषी ठहरा रहे हैं। उनके चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं। जैसी भाषा ये लोग उनके लिए बोल रहे हैं, इसके जवाब में बंगाल की हर बेटी अपने वोट से TMC को तबाह कर देगी।’