इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने अपने देश की खुफिया जांच एजेंसी आईएसआई पर आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश के आतंकियों को ट्रेनिंग देने का आरोप लगाया है।
मुशर्रफ ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि आईएसआई लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ट्रेनिंग देती है।
इतना ही नहीं, मुशर्रफ ने जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद को पाकिस्तानी हीरो करार दिया। हालांकि, उन्होंने पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को आतंकी करार दिया।
मुशर्रफ ने भारत-पाक वार्ता में आई खटास के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने हर बार शांति वार्ता की प्रक्रिया में बाधा पहुंचाई है।