वॉशिंगटन। पाकिस्तान पर पठानकोट आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक तरह से दबाव बनाते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बात की। केरी ने उन्हें सच का पता लगाने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में आतंकवाद की भारी चुनौती पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत पर भी जोर दिया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया, ‘हम विदेश मंत्री केरी के प्रधानमंत्री शरीफ से बात करने की पुष्टि कर सकते हैं। उन्होंने हमारे संबंधों के लिए महत्वपूर्ण विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर और क्षेत्र में आतंकवाद की बढ़ती चुनौती पर ध्यान केंद्रित रखने के बारे में चर्चा की।’ किर्बी दरअसल केरी और शरीफ के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे थे। बीती दो जनवरी को 6 पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा पठानकोट एयरबेस पर किए गए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के नेताओं के बीच अब तक की उच्चस्तरीय वार्ता है।
किर्बी ने बताया, ‘विदेश मंत्री ने हमारे इस विचार को भी दोहराया कि क्षेत्र को और अधिक समृद्ध, सुरक्षित बनाने के लिए भारत और पाकिस्तान का साथ काम करते रहना जरूरी है।’ बयान के अनुसार, विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस तथ्य के बावजूद बातचीत जारी रहेगी कि आतंकवादियों ने इसमें अड़ंगा डालने की कोशिश की ‘क्योंकि भारत और पाकिस्तान वार्ता का जारी रहना क्षेत्रीय स्थिरता के लिए जरूरी है और दोनों प्रधानमंत्रियों को सतत वार्ता सुनिश्चित करने के लिए नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाने की जरूरत है।’
इसमें आगे कहा गया है कि शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान किसी को भी विदेश में आतंकी हमले करने के लिए अपनी भूमि का इस्तेमाल नहीं करने देगा। शांति प्रक्रिया के तहत भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की बैठक इस हफ्ते होनी है। इस बैठक पर शरीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच उस समय सहमति बनी थी, जब बीते 25 दिसंबर को मोदी काबुल से नई दिल्ली लौटते समय लाहौर के औचक दौरे पर चले गए थे।
विदेशी मामलों पर शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने शनिवार को कहा कि विदेश सचिव-स्तर की वार्ताएं यथावत हैं और पाकिस्तान भारत द्वारा उपलब्ध करवाई गई सूचनाओं पर गौर कर रहा है। यह वार्ता 15 जनवरी को होनी है। अजीज ने लाहौर में एक समारोह में कहा, ‘हम पठानकोट हमले की जांच कर रहे हैं और भारत-पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ताएं यथावत हैं।’
एक अन्य सवाल के जवाब में अजीज ने कहा, ‘मैं आपको बता देना चाहता हूं कि वार्ताएं यथावत हैं और वे तय समय के अनुरूप ही होंगी।’ हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि पाकिस्तान भारत द्वारा उपलब्ध सूचनाओं पर कितना आगे बढ़ा है? इस संदर्भ में एक संवाददाता की ओर से सवाल पूछे जाने पर अजीज ने कहा, ‘हम पठानकोट घटना की जांच कर रहे हैं।’ मोदी की ऐतिहासिक लाहौर यात्रा की सराहना कई लोगों ने एक मास्टर स्ट्रोक के रूप में की थी लेकिन भारत के पिछले शांति प्रयासों की तरह ही इस प्रयास के बाद भी पाकिस्तान के भीतर के उन संगठनों ने आतंकी हमला किया, जो कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच रिश्तों में सुधार के खिलाफ हैं।