वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रिपब्लिकन पार्टी में उम्मीदवारी हासिल करने के लिए राजनीति इस कदर नीचे जाएगी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। रिपब्लिकन पार्टी में उम्मीदवारी हासिल करने की रेस में आगे चल रहे दोनों उम्मीदवारों की पत्नियों को अपमानित किया जाना शुरू कर दिया गया है। इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब टेड क्रूज का प्रचार करने वाली राजनीतिक मामलों की एक समिति ने ट्रंप की पत्नी मेलानिया की निर्वस्त्र तस्वीर के साथ एक विज्ञापन दिया। गुस्से में आए ट्रंप ने कहा कि वह क्रूज की पत्नी का भेद खोल देंगे। क्रूज ने हालांकि विज्ञापन के पीछे अपनी किसी भूमिका से इनकार किया।
ट्रंप विरोधी कैंपेन में ब्रिटेन जीक्यू मैगजीन के 2000 के एक फोटशूट का इस्तेमाल किया गया। इसमें पूर्व मॉडल मलेनिया ट्रंप की न्यूड तस्वीर है। ट्रंप विरोधियों ने लिखा, ‘मिलिए, मलेनिया ट्रंप से। आपकी फर्स्ट लेडी। ऐसे में आप टेड क्रूज का समर्थन कर सकते हैं।’
मलेनिया ट्रंप की इस तस्वीर से भड़के ट्रंप
ट्रंप ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा कर अपनी पत्नी और पूर्व मॉडल मेलेनिया तथा क्रूज की पत्नी हीदी की तुलना करते हुए कहा, ‘एक तस्वीर की कीमत एक हजार शब्दों की होती है।’ ट्रंप ने शायद यह कहना चाहा कि क्रूज की पत्नी सुंदर नहीं है। क्रूज ने जवाब में कहा, ‘डॉनाल्ड, जो असली पुरुष होते हैं, वे महिलाओं पर हमला नहीं करते। तुम्हारी पत्नी सुंदर है और हीदी मेरे जीवन का प्रेम है।’
"@Don_Vito_08: "A picture is worth a thousand words" @realDonaldTrump#LyingTed #NeverCruz @MELANIATRUMP pic.twitter.com/5bvVEwMVF8"
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 24, 2016
क्रूज ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया, ‘ आपकी पत्नी की तस्वीर हमारी तरफ से नहीं है। डॉनाल्ड यदि तुम हीदी पर हमला करने की कोशिश करोगे तो तुम उससे भी अधिक कायर कहलाओगे जितना कि मैं सोचता था।’ हीदी ने कहा, ‘ट्रंप जो भी कहते हैं उसका सच से कोई संबंध नहीं होता। इसलिए हमलोग को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस कैंपेन में मेरे पास एक ही काम है क्रूज को जिताना और मुझे लगता है कि यह दुनिया का सबसे आसान काम है।’
राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दौड में ट्रंप फिलहाल आगे चल रहे हैं। उन्हें पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए आवश्यक 1,237 प्रतिनिधियों की संख्या तक पहुंचने के लिए 500 से कम प्रतिनिधियों की और आवश्यकता है। क्रूज इस मामले में ट्रंप से पीछे हैं, लेकिन वह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शेष प्राइमरी में जीत दर्ज कर वह इस कमी को पूरा कर लेंगे।