म्यूनिख। जर्मनी के प्रमुख शहर म्यूनिख के एक शॉपिंग सेंटर में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में 6 लोगों के मरने और कइयों के घायल होने की खबर है। म्यूनिख पुलिस ने इसके आतंकी हमला होने की आशंका जताई है।
म्यूनिख पुलिस ने कहा, ‘शॉपिंग सेंटर में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। लोगों से अपील है कि वे इस इलाके में जाने से बचें।’ पुलिस का कहना है कि उन्हें आशंका है कि इसमें कम से कम दो या तीन हमलावर शामिल हैं। प्रशासन ने म्यूनिख में भारतीय वाणिज्य दूतावास के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर हैं- 0171 2885973, 01512 3595006, 0175 4000667।
पुलिस ने आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी है
Video of shooter shooting at people. #munich #münchen pic.twitter.com/Pl6jhrVXMH
— uprising (@johndeconner) July 22, 2016
एक यूूजर ने गोलीबारी का विडियो ट्वीट किया
आपको बता दें कि जर्मनी में अब तक पडोसी देश फ्रांस की तरह कोई बड़ा जिहादी हमला नहीं हुआ है। इससे कुछ दिन पहले बीते सोमवार को एक किशोर हमलावर ने जर्मनी में एक ट्रेन में कुल्हाडी और चाकू से हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया था। उनमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं, पिछले हफ्ते फ्रांस के नीस शहर में एक हमलावर ने अपने ट्रक से 84 लोगों को कुचलकर मार डाला था।
पुलिस ने बताया कि जर्मनी के जिस शॉपिंग सेंटर में गोलीबारी हुई है, उसका नाम ओलिंपिया आइनकॉफजेंट्रम है। यह शॉपिंग सेंटर म्यूनिख ओलिंपिक स्टेडियम के पास ही है। बता दें कि 1972 के ओलिंपिक गेम्स के दौरान फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने यहीं पर 11 इस्राइली खिलाड़ियों को बंधक बना लिया था और उनकी हत्या कर दी थी।
JUST IN: Twitter video shows people running from scene of shooting at German shopping centerhttps://t.co/rI3HVFMiav pic.twitter.com/59Pf70D5cF
— CNN (@CNN) July 22, 2016