जयपुर। राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा का राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सैयद साहेबे आलम ने एक आदेश जारी कर रहमतुल्लाह खांन (ईटादा) वरिष्ठ पत्रकार, जयपुर को प्रदेश प्रवक्ता एवं राजस्थान मीडिया चेयरपर्सन के पद पर नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि रहमतुल्लाह खांन पिछले 14 वर्षों से पत्रकारिता (मीडिया) के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं वे कई क्षेत्रिय और राष्ट्रीय समाचार चैनल व समाचार पत्रों में काम कर चुके हैं वर्तमान में वे राष्ट्रीय न्यूज नेटवर्क से जुड़े हुए हैं ।