लखनऊ/नई दिल्ली। ‘भारत माता की जय’ नारे पर योगगुरु स्वामी रामदेव के ‘सिर काटने’ वाले विवादित बयान के जवाब में अब समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और अखिलेश यादव सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए, उनसे माफी मांगने को कहा है। साथ ही आजम ने एक रामदेव पर रामलीला मैदान की घटना का जिक्र करते हुए तंज भी कसा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आजम खान ने ऑस्ट्रेलिया से बयान जारी करते हुए कहा कि रामलीला मैदान से जनाना (महिलाओं के) वस्त्र पहनकर भागने वाला व्यक्ति असहमति की आवाज उठाने वालों के सिर कलम करने की बात कैसे कर सकते हैं।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक आजम के इस बयान की जानकारी उनके मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने दी है। आजम ने बाबा रामदेव से माफी मांगने को भी कहा और उन्हें वैद्य कहकर संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने काम तक ही सीमित रहना चाहिये।