Breaking News

यूपी में योगी सरकार का पहला बजट ऐतिहासिक, बदलेगी यूपी की तस्वीर

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में पेश हुआ बजट ऐतिहासिक है और इसमें गरीबों, किसानों और महिलाओं का खास ध्यान रखा गया है। बिना किसी भेदभाव के इस बजट में हर वर्ग – हर क्षेत्र की तरक्की का लक्ष्य रखा गया है और इससे सबका साथ – सबका विकास का संकल्प साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार प्रदेश की विकास दर बढाने में जुटी हुई है और ये शानदार बजट इसी दिशा में एक अहम कदम है। इस बजट से ना सिर्फ गरीबों, किसानों की दशा बेहतर होगी बल्कि प्रदेश का चेहरा भी बदलेगा।

जरूरी धन का भी इंतजाम

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि संकल्प पत्र का वायदा पूरा करते हुए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पहली ही कैबिनेट में किसानों के लिए कर्जमाफी का ऐलान कर दिया था। अब पहले ही बजट में कर्जमाफी के लिए जरूरी धन का भी इंतजाम कर दिया गया है। इस लिहाज से ये एक सराहनीय और ऐतिहासिक बजट है। उन्होंने कहा कि बजट के जरिए सरकार ने हर वर्ग और हर क्षेत्र की तरक्की का इंतजाम किया गया है। पूर्व की सरकारों की तरह सिर्फ कुछ वर्गों और कुछ खास क्षेत्रों को ही तरजीह नहीं दी गई है बल्कि पूरे प्रदेश के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य रखा गया है। इस मायने में ये सबसे कम वक्त में संकल्प पत्र के तमाम वायदे सबसे जल्दी पूरा करने वाली सरकार बन गई है।