Breaking News

पाकिस्‍तानी अत्‍याचार के खिलाफ बलूचिस्‍तान ने मांगी PM मोदी से मदद

baloochनई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत द्वारा पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर और बलूचिस्‍तान में मानवाधिकार उल्‍लंघन का मामला उठाए जाने के बाद अब बलूचिस्‍तान के लोगों ने मोदी से मदद मांगी है। बलूचिस्‍तान के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कहा कि इस कदम के लिए वह मोदी को धन्‍यवाद देते हैं और उनसे मांग करते हैं कि वह संयुक्‍त राष्‍ट्र में पाकिस्‍तान के अत्‍याचार के मुद्दे को उठाएं।

बलूच कार्यकर्ता नायला बलूच ने कहा, ‘बलूचिस्‍तान के लोग प्रताड़‍ित हो रहे हैं। हम आशा करते हैं कि आप (प्रधानमंत्री मोदी) सितंबर में संयुक्‍त राष्‍ट्र के सत्र के दौरान इस मुद्दे का उठाएंगे। हम आपके साथ हैं और बलूचिस्‍तान, बल्तिस्‍तान और पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर के लोग आपके समर्थन के लिए आपको धन्‍यवाद देते हैं।’

एक और बलूच कार्यकर्ता हमाल हैदर बलूच ने कहा, ‘बलूचिस्‍तान की आजादी की लड़ाई में समर्थन देने के लिए हम पीएम मोदी के बयान का समर्थन करते हैं। ऐसा पहली बार है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने बलूच लोगों का समर्थन करने की इच्‍छा जताई है। यह फैसला काफी अहम है।’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘बलूचिस्‍तान के लोग भारत के साथ साझा हित शेयर करते हैं। हम सेक्‍युलर लोग हैं और लोकतांत्रिक मूल्‍यों में भरोसा करते हैं। पाकिस्‍तान ने कभी भी अंतरराष्‍ट्रीय नियमों का पालन नहीं किया है और वह बलूच लोगों की हत्‍याएं कर रहा है। दुनिया के लिए यही वक्‍त है जब वह सामने आए और हमारा समर्थन करे। पाकिस्‍तान सिंधी राजनैतिक कार्यकर्ताओं की निर्ममता से हत्‍याएं कर रहा है और उन धार्मिक समूहों को सपॉर्ट कर रहा है जो दुनिया के लिए खतरा हैं।’