Breaking News

इस्लामिक स्टेट ने हैक की ब्रिटिश वेबसाइट

pd logलंदन। ब्रिटिश मुस्लिम आतंकी की हत्या का बदला लेने के लिए इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने ब्रिटिश सोलर फर्म की वेबसाइट को हैक कर लिया। संडे टाइम्स की खबर के अनुसार स्वयंभू खिलाफत साइबर आर्मी (सीसीए) के सदस्यों ने हाल ही में सोलर यूके की वेबसाइट हैक कर ली।

यह हमला जुनैद हुसैन की मौत का कथित तौर पर बदला लेने के लिए किया गया है। वह बर्मिंगम से था और आईएस में शामिल हुआ था। पेज पर चेतावनी दी गई है, ‘हम इस्लामिक साइबर सेना हैं। हमने युद्ध की घोषणा का जवाब दिया है और दुनिया भर को जगाया है, ताकि कहीं भी किसी भी समय कू्ररतापूर्ण जवाब दिया जा सके।’

अपनी मौत से पहले जुनैद के नेतृत्व में आईएस हैकरों ने पेंटागन पर साइबर हमला कर अमेरिकी सेना और सरकारी अधिकारियेां के निजी ब्योरे को लीक किया था। वेबसाइट के संस्थापक और तकनीकी निदेशक डंकन ली ने बताया कि हैकिंग की हरकत से वेबसाइट करीब 2 घंटे प्रभावित रही। गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में अमेरिकी ड्रोन हमले में 21 वर्षीय हुसैन मारा गया था।