Breaking News

उत्तर प्रदेश विधानसभा में गर्मजोशी ने मिले योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव

लखनऊ। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह का दौर चल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात की। इस दौरान योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव मुस्कुराते हुए एक-दूसरे से मिले और फिर मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष के कंधे पर हाथ रखा।

आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक दल के नेता योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली। इसके तुरंत बाद ही योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव का सामना हुआ, जिसमें दोनों ही नेताओं ने गर्मजोशी के साथ मुलाकात की।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि केवल बेंच बदल गई है, मैं अब विपक्ष में बैठूंगा। सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष काम करेगा और विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी।