Breaking News

विपिन व प्रशान्त को कुश्ती प्रतियोगिता में मिला कांस्य पदक

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने चैधरी वंशीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी, हरियाणा में गुरूवार को अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती (पुरूष) प्रतियोगिता में विपिन यादव ने 82 किलोग्राम और प्रशान्त पटेल ने 63 किलोग्राम ग्रीको रोमन वर्ग में दो और कांस्य पदक दिलाया। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय के कुल पदकों की संख्या तीन हो गई है। इससे पूर्व अनूप कुमार ने पहला कांस्य पदक जीता था। इसी प्रतियोगिता में 97 किलोग्राम भार वर्ग में प्रदीप ने पाँचवा स्थान प्राप्त किया। चारों कुश्ती खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिये क्वालीफाई कर लिया है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने खिलाड़ियों एवं टीम कोच को बधाई दी। मौके पर क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. जसवंत सिंह, क्रीड़ा सचिव डॉ. आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि टीम कोच प्रेम चन्द्र की अगवाई में अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय कुश्ती प्रतियोगिता में तीन पदक प्राप्त हुए है। खेल के प्रति खिलाड़ियों के सकारात्मक सोच का परिणाम है। खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर सफलतायें अर्जित कर रहे हैं। इस सफलता पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी प्रो. चयन कुमार मिश्रा, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. अनुराग पाण्डेय, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. पूनम जोशी, डॉ. सन्तोष गौड, डॉ. अमूल्य सिंह, डॉ. विनय सिंह, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. अयूब सिद्दीकी, डॉ.कपिल राणा तथा क्रीड़ा परिषद एवं खेल प्रेमियों ने अपार हर्ष व्यक्त किया है।