Breaking News

बीए,बीएससी व बीकाॅम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा कल से

संजय श्रीवास्तव
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए, बीएससी एवं बीकाॅम भाग एक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 14 मार्च से प्रारम्भ होकर 09 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को दोपहर 12 बजे परिसर के कांफ्रेंस हाल से केन्द्राध्यक्षों के साथ आॅनलाइन बैठक की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सात जनपदों के कुल 425 परीक्षा केन्द्रों को शासन के मंशानुरूप शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा कराये जाने निर्देश दिया गया। इसके लिए सभी केन्द्रों के कक्ष में सीसीटीवी कैमरें सुचारू रूप से संचालित कराने होंगे। इसकी निगरानी विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से की जायेगी। दो पालियों में 1 लाख 96 हजार परीक्षार्थी देंगे जिसमें 95 हजार 745 छात्राएं एवं 99 हजार 932 छात्र शामिल होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को सकुशल निपटाने के लिए सात जनपदों में कुल 17 नोडल केन्द्र बनाये गये है। इन केन्द्रों द्वारा प्रश्न-पत्रों का वितरण एवं उत्तर पुस्तिका का संकलन किया जायेगा। सभी परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नियुक्त 10 आब्जर्वरों के द्वारा किया जायेगा।
बैठक में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि बीए, बीएससी एवं बीकाॅम भाग-एक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 14 मार्च से प्रारम्भ होकर 09 अप्रैल तक चलेगी। शासन के दिए गए निर्देश क्रम में नकलविहीन परीक्षा कराई जानी है। कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पूर्णतः पालन सभी परीक्षा केन्द्रों को कराना होगा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुलपति प्रो0 सिंह के निर्देशक्रम में सभी परीक्षा केन्द्रों को यह निर्देश प्रदान किया गया है कि परीक्षा के समय कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरें सुचारू रूप से संचालित होते रहे। इन केन्द्रों पर लगे कैमरे की निगरानी विश्वविद्यालय के कंट्रोल कराई जायेगी। कैमरे बन्द पाये जाने पर अनुुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि सकुशल व शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए आब्जर्वर के अलावा विश्वविद्यालय के कुलपति व अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया जायेगा। परीक्षा सभी केन्द्रों पर दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे 11 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक चलेगी। बैठक में परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केन्द्रों को यथावत दिशा-निर्देश प्रदान कर दिए गए है। बैठक में विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, प्रोग्रामर रवि मालवीय सहित विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों प्राचार्य एवं केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे।