Breaking News

रूसी विदेश मंत्री ने एस जयशंकर से की मुलाकात, वार्ता के दौरान मौजूदा स्थिति में भारत के रुख की सराहना की

विदेश मंत्री एस़ जयशंकर ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ दिल्ली में मुलाकात की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ वार्ता के दौरान कहा कि हमारी आज की बैठक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्याप्त तनावपूर्ण स्थिति में हो रही है। भारत हमेशा से मतभेदों या विवादों को बातचीत तथा कूटनीति के जरिये सुलझाने के पक्ष में रहा है। आज की हमारी बैठक में, हमें समसामयिक मुद्दों तथा चिंताओं पर कुछ विस्तार से चर्चा करने का अवसर मिलेगा। जयशंकर ने कहा कि हमने अपने ‘एजेंडे’ का विस्तार करते हुए सहयोग में विविधता लाने की कोशिश की है।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने जयशंकर के साथ वार्ता के दौरान मौजूदा स्थिति में भारत के रुख की सराहना की। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि अतीत में कई मुश्किल समय में भी हमारे संबंध चिरस्थायी बने रहे। हमारी रुचि एक संतुलित विश्व व्यवस्था में है, जो उसे स्थायी बनाती है। बता दें कि भारत के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर आए लावरोव गुरुवार को यहां पहुंचे। 24 फरवरी को यूक्रेन में मास्को द्वारा “विशेष सैन्य अभियान” शुरू करने के बाद से यह लावरोव की भारत की पहली यात्रा है। रूसी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान, ईरान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान के प्रतिनिधियों के साथ अफगानिस्तान पर दो बहुराष्ट्रीय बैठकों में भाग लिया। लावरोव ने चीन और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठकें कीं और चीन और अमेरिका के विशेष अफगान दूतों के साथ “विस्तारित ट्रोइका” की एक अलग बैठक में भाग लिया।