Breaking News

मन्दिर से पुलिस कर्मी की बाइक हुई चोरी,मामला हुआ दर्ज

ललितपुर। शहर के लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाकर पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा लगातार ढोल पीटा जा रहा है, लेकिन जनपद में पुलिस सुरक्षा की पोल उस समय खुल गई जब एक पुलिसकर्मी की बाइक शहर के पॉश इलाके में स्थित एक मंदिर से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। उक्त घटना के संबंध में पुलिसकर्मी ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया। किसी अनुमान लगाया जा सकता है कि जनपद में अज्ञात चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं और पुलिस कितनी सुरक्षित है, तो फिर आम आदमी का क्या हाल होगा।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद में पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के दिशा निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए चेकिंग और गस्त अभियान के साथ-साथ अन्य कई अभियान चलाए जा रहे हैं। इन पुलिसिया अभियान द्वारा जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है, लेकिन जनपद का आम जनमानस कितना सुरक्षित है इसका जीता जागता उदाहरण उस समय देखने को मिला जब जनपद पुलिस की स्वाट टीम में तैनात आरक्षी सुदर्शन पाठक अपनी निजी बाइक क्रमांक यूपी 94 बी 0237 लेकर शहर के सदर कोतवाली के सामने प्रसिद्ध हनुमान तुवन मंदिर गए थे। लेकिन जब वह अपने काम में व्यस्त थे, तभी वहां मौजूद कुछ अज्ञात चोर उनकी मोटरसाइकिल चुरा कर फरार हो गए और उन्हें पता तक नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने अपनी बाइक को काफी तलाश किया और जब उनकी बाइक नहीं मिली। तब उन्होंने सदर कोतवाली पुलिस को बाइक चोरी के संबंध में एक शिकायती पत्र दिया। पुलिस कर्मी द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर सदर कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले को धारा 379 में पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।