Breaking News

तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

ललितपुर। शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों की अनुक्रम में जब पुलिस गस्त अभियान पर मौजूद थी, तभी उसे एक बड़ी सफलता हाथ लगी। इस अभियान के दौरान पुलिस ने एक ऐसे शायर अभियुक्त को गिरफ्तार किया जो इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से चहल कदमी कर रहा था। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शातिर के खिलाफ कार्यवाही की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक की दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे चेकिंग और गस्त अभियान के तहत जब थाना जखौरा पुलिस में तैनात दिग्विजय सिंह स्थानीय कस्बे के सिरसी तिराहे पर अपने ड्यूटी पर मौजूद थे। तभी उन्हें उसी इलाके में एक शातिर बदमाश किस्म का व्यक्ति चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने जब उसे रोकना चाहा तो है पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उसे धर दबोचा, पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम दीपू राजा पुत्र छोटे राजा निवासी ग्राम बूचा बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक 12 बोर का अवैध देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए जिससे अनुमान लगाया गया कि उक्त शातिर बदमाश इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहा था। थाना जखौरा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर उक्त अभियुक्त के खिलाफ मामला 3/25 आर्म्स एक्ट में मामला पंजीकृत कर कार्रवाई की है।