Breaking News

‘PM मोदी की बॉयोपिक में सलमान खान होता तो क्‍या मजा आता’: उमर अब्‍दुल्‍ला

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बॉयोपिक में विवेक ओबरॉय उनकी भूमिका निभाने वाले हैं. इस फिल्‍म का पोस्‍टर जारी हुआ है. लेकिन लगता है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला को पीएम मोदी के रोल में विवेक ओबराय का किरदार ज्‍यादा रास नहीं आया. इसका इजहार ट्विटर पर करते हुए उमर अब्‍दुल्‍ला ने लिखा कि सुपरस्‍टार सलमान खान को ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्‍म का केंद्रीय रोल निभाने को मिलता तो ज्‍यादा मजा आता.

यहां तक कि उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पर आधारित अनुपम खेर की फिल्‍म ‘द एक्‍सीडेंटल प्राइम मिनिस्‍टर’ से इसकी तुलना भी की. उमर अब्‍दुल्‍ला ने लिखा, ”डॉ मनमोहन सिंह को अनुपम खेर के कद वाला अभिनेता मिला. लेकिन मोदी जी का किरदार विवेक ओबराय निभाएंगे. सलमान खान होता तो क्‍या मजा आता.”