Breaking News

‘PDP-BJP गठबंधन खत्म कर J&K में चुनाव कराएं महबूबा मुफ्ती’

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के हत्याओं के विद्वेषपूर्ण दौरे से बाहर निकलने वाले बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि उन्हें इस ‘नापाक और अवसरवादी गठबंधन’ से फौरन अलग हो जाना चाहिए.

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री के इस ख्याल से इत्तेफाक रखता हूं कि राज्य को हत्यायों के इस विद्वेषपूर्ण दौर से बाहर निकालने के लिए राजनेता वाले नेतृत्व की जरूरत है. दुखद है कि उन्हें यह बात नजर नहीं आती कि उनकी गठबंधन (पीडीपी-बीजेपी) वाली सरकार ही इस समस्या की मुख्य वजह है.’

P. Chidambaram

@PChidambaram_IN

Share J&K CM’s concern that statesmanship required to get J&K out of the vicious cycle of killings. Sad that she does not see that her coalition government is the core of the problem.

उन्होंने कहा, ‘महबूबा मुफ्ती को बीजेपी के साथ अपनी पार्टी का नापाक और अवसरवादी गठबंधन तोड़ना चाहिए और अपने पिता (मुफ़्ती मोहम्मद सईद) की सोच की तरफ वापस लौटना चाहिए.’

P. Chidambaram

@PChidambaram_IN

Share J&K CM’s concern that statesmanship required to get J&K out of the vicious cycle of killings. Sad that she does not see that her coalition government is the core of the problem.

P. Chidambaram

@PChidambaram_IN

Mehbooba Mufti should break her party’s unholy and opportunistic coalition with the BJP and go back to the philosophy of her father.

पूर्व गृह मंत्री ने कहा, ‘पीडीपी-बीजेपी गठबंधन कश्मीर घाटी के लोगों को सबसे ज्यादा उकसाने वाली बात है. महबूबा जी, गठबंधन तत्काल खत्म करिए और जनता के पास वापस जाइए.’

P. Chidambaram

@PChidambaram_IN

Mehbooba Mufti should break her party’s unholy and opportunistic coalition with the BJP and go back to the philosophy of her father.

P. Chidambaram

@PChidambaram_IN

The PDP-BJP coalition is the gravest provocation to the people of the Kashmir valley. Mehboobaji, quit the coalition immediately and go back to the people.

चिदंबरम ने यह भी आरोप लगाया, ‘जम्मू-कश्मीर मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार का ताकत के इस्तेमाल और सैन्यवादी रुख राज्य को मौजूदा समय के भयावह दौर की तरफ ले गया है.’

P. Chidambaram

@PChidambaram_IN

Mehbooba Mufti should break her party’s unholy and opportunistic coalition with the BJP and go back to the philosophy of her father.

P. Chidambaram

@PChidambaram_IN

The central government’s muscular, militaristic approach to the J&K issue has driven the State towards the present catastrophic situation.

बता दें कि महबूबा ने सोमवार को केंद्र सरकार से अपील की थी कि वो राज्य को ‘हत्याओं के विद्वेषपूर्ण दौर’ से बाहर निकालने के लिए राजनेता वाला कौशल दिखाए. उन्होंने कहा था कि राज्य को इस मुश्किल दौर से बाहर निकालने में सिविल सोसाइटी की भी अहम भूमिका हो सकती है.

Mehbooba Mufti

@MehboobaMufti

Without a sustained, meaningful dialogue & outreach, not just from the govt but from the entire country, J&K will get pushed deeper into this vortex of gloom. My deepest condolences to the deceased’s family & my prayers go out to the girl who was injured in the same incident. 2/2