Breaking News

खेलकूद कार्यक्रम के आयोजन से तन मन स्वस्थ रहता है- संजय तिवारी

रामनगर बाराबंकी।खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। खेल से तन मन और मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकता है। उक्त बातें रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने इंटर कॉलेज रामनगर के मैदान में बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित एक दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के पश्चात बोलते हुए कही।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख श्री तिवारी ने आगे कहा कि खेलकूद के मैदान राष्ट्रीय एकता के प्रतीक होते हैं। क्योंकि खेल के मैदान में खिलाड़ी जाति धर्म और मजहब से ऊपर उठकर सिर्फ खेल की भावना से इकट्ठा होते हैं। खेलकूद के आयोजनों से आपसी प्रेम एवं भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है। इस बेहतर आयोजन के लिए बधाई देते हुए ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने कहा कि खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए भाजपा सरकार के द्वारा तमाम सराहनीय कार्य किए गए हैं। बड़े-बड़े स्टेडियम का निर्माण कराने के साथ-साथ गांवों में खेल मैदान बनवाए जा रहे हैं । जिससे नन्हे मुन्ने बच्चे इन छोटे-छोटे खेल मैदानों से आगे निकलकर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करें।क यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर के प्राचार्य डॉ कमलेश सिंह ने कहा कि खेल से बच्चों को अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता। खेलकूद छात्र छात्राओं के लिए भी नहीं बल्कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए लाभकारी है । खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में हम सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।कार्यक्रम के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर संजय राय ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। खेल प्रतियोगिताएं संपन्न होने के पश्चात बिजयी छात्र छात्राओं को इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ कमलेश सिंह के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी का खंड शिक्षा अधिकारी बुके भेंट कर एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने बैज अलंकरण कर रोली चंदन लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर जिला महामंत्री उमानाथ में शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बाबू हनुमंत अवस्थी डॉ आलोक शुक्ला इंद्रजीत सिंह अर्चना मिश्रा लक्ष्मी देवी का सुरेंद्र मिश्रा,अंकुर गिरी छविराम नवीन मिश्रा लोकनाथ नाथ तिवारी विजय त्रिपाठी पवन मिश्रा दिनेश शुक्ला गीता मिश्रा संदीप वर्मा विनय वर्मा देश दीपक शुक्ला सहित भारी संख्या में अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।