Breaking News

सप्ताह के दूसरे दिन भी लाल निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 304 अंक नीचे, निफ्टी में भी गिरावट

नई दिल्ली ग्लोबल बाजारों में दिखी कमजोरी के बाद भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे दिन भी लाल निशान में खुले हैं। मंगलवार को सेंसेक्स में 304.32 अंक (0.56 फीसदी) की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 54090.91 के लेवल पर खुला है। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स में 101 अंक (0.62 फीसदी) की गिरावट देखने को मिली है।

निफ्टी50 16115 के लेवल पर ओपन हुआ है। आज के ट्रेडिंग सेशन में 715 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और 861 शेयरों में बिकवाली का माहौल दिख रहा है। इसके अलावा 113 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। बात अगर टॉप गेनर्स की करें तो इस लिस्ट में आयश मोटर्स और ओएलजीसी जैसे शेयर दिख रहे हैं। वहीं टीसीएस और एयरटेल जैसे शेयरों में रिकवरी के बावजूद कमजोरी दिख रही है।