Breaking News

हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही, कुल्लू में बादल फटने से एक महिला की मौत, दो घायल

हिमाचल प्रदेश में रात को आई बारिश से कई जगह भूस्खलन आया है जिससे कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ हैं। इसी बीच कुल्लू में बादल फटने की घटना सामने आ रही है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं देर रात हुई बारिश से राजधानी शिमला के एक टनल के पास भी भूस्खलन आया है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है और दो घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, कुल्लू जिले की मणिकरण घाटी के चोज गांव में सुबह के समय नाले में बादल फट गया जिससे कुछ घर भी इसके चपेट में आ गए। बादल फटने से गांव की ओर जाने वाला पुल भी टूट गया है।पुलिस प्रशासन ने लोगों को सूचित करते हुए नदी-नालों के किनारे न जाने के आदेश दिए है।