Breaking News

रक्षाबंधन में बहनों को ना दे ये गिफ्ट नहीं तो बढ़ जाएगी रिश्तों में दूरियां

इस साल यानी की वर्ष 2023 में दो दिन रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि पड़ रही है। लेकिन 30 अगस्त को भद्रा का साया रात के 9 बजे तक बना रहेगा। ऐसे में या तो राखी 9 बजे के बाद से बांधनी शुभ मानी जाएगी या फिर 31 अगस्त को राखी बांधनी शुभ मानी जाएगी। बता दें कि राखी बांधने का मुहूर्त काफी मायने रखता है। वहीं इस त्योहार से जुड़ी कुछ अहम बातें भी हैं।

इन्हीं में से एक बात है कि रक्षाबंधन के दिन जब भाई को बहन द्वारा राखी बांधी जाती है, तो भाई अपनी बहन को कुछ उपहार देता है। लेकिन बहन को गिफ्ट देते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि गिफ्ट का व्यक्ति के प्रभाव पर पड़ता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि रक्षाबंधन पर बहन को किस तरह का गिफ्ट देने से बचना चाहिए।

 

गिफ्ट न करें काले कपड़े

अगर आप भी रक्षाबंधन पर अपनी बहन को काले कपड़े गिफ्ट करना चाहते हैं, तो इस रंग की जगह किसी अन्य रंग के कपड़े गिफ्ट कर दें।

बता दें कि काला रंग नकारात्मकता को बढ़ावा देता है। इसलिए उपहार के तौर पर काले रंग के कपड़े न दें।

 

बहन को न दें जूते-सैंडल

घर की बेटी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। ऐसे में अपनी बहन को गिफ्ट के तौर पर जूते-चप्पल व सैंडल न दें।

वास्तु के अनुसार, बहन को जूते-चप्पल या सैंडल गिफ्ट करने से रिश्ते में दूरी आने लगती है।

 

बहन को न दें रुमाल 

वास्तु के मुताबिक बहन को इस दिन गिफ्ट के तौर पर रूमाल न दें। इससे कष्ट मिलता है।

इसलिए आप भी रुमाल और स्कार्फ आदि गिफ्ट करने से बचें।

 

बहन को न दें शीशा  

वास्तु के अनुसार, शीशे को उपहार के रूप में देना सबसे बड़ी गलती माना जाता है।

शीशा गिफ्ट में देने से मन में बुरे विचार आते हैं। इसलिए बहन को शीशा गिफ्ट न करें।

 

बहन को न दें घड़ी 

अगर आप बी रक्षाबंधन पर अपनी बहन को घड़ी गिफ्ट करने की सोच रहे हैं। तो ऐसा करने की गलती न करें।

वास्तु के मुताबिक किसी को घड़ी को गिफ्ट के तौर पर देना बुरे वक्त के शुरू होने का संकेत माना जाता है।