Breaking News

CBSE पेपर लीक : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 2 अध्यापकों और एक ट्यूटर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। सीबीएसई पेपर लीक में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, इसमें दो अध्यापक और एक  ट्यूटर  शामिल है. इससे पहले 12वीं के अर्थशास्त्र और दसवीं के गणित का पेपर लीक होने की जांच कर रही क्राइम ब्रांच कल रात सीबीएसई के दफ़्तर पहुंची थी. बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की एसआईटी को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके ज़रिए उसने केस को जल्द सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने अब तक 60 लोगों से पूछताछ की है. जिनमें 10 व्हॉट्स ऐप ग्रुप के एडमिन भी शामिल हैं.

उधर झारखंड के एक कोचिंग सेंटर के दो निदेशकों, दसवीं-ग्यारहवीं के छात्रों समेत 12 लोगों को चतरा से गिरफ़्तार किया गया है. इसके अलावा पुलिस को इस मामले के व्हिसिल ब्लोअर के बारे में भी जानकारी मिल गई है. गणित का पेपर लीक होने के बारे में किसी ने सीबीएसई की निदेशक को ईमेल के ज़रिए जानकारी दी थी. पुलिस ने इस शख़्स का पता लगाने के लिए गूगल से मदद मांगी थी.