Breaking News

शर्मनाक हार के बाद मायावती ने उतारा मीडिया पर गुस्सा- कहा.उनके प्रवक्ता टीवी डिबेट में शामिल नहीं होंगे

लखनऊ।यूपी चुनाव परिणाम जारी होने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के खराब प्रदर्शन के बाद प्रमुख मायावती ने मीडिया पर अपना गुस्सा उतारा है। उन्होंने घोषणा की है कि उनकी पार्टी का कोई भी प्रवक्ता टीवी डिबेट में शामिल नहीं होगा।

मायावती ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आकाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है वह किसी से भी छिपा नहीं है। इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी।’
उन्होंने आगे ट्वीट किया, ‘पार्टी के सभी प्रवक्ता सुधीन्द्र भदौरिया, धर्मवीर चौधरी, डॉ. एमएच खान, फैजान खान व सीमा कुशवाहा अब टीवी डिबेट आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे।’
चुनाव में बसपा को मिली सिर्फ एक सीट
गुरुवार को जारी हुए चुनाव परिणामों में भाजपा गठबंधन ने 273 सीटों पर जीत दर्ज की है। दूसरे नंबर पर पहुंची सपा ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का प्रदर्शन बहुत खराब हो गया है। बसपा को सिर्फ एक सीट पर जीत मिल सकी है।