Breaking News

नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति की बैठक स्थगित, कोराना संकट बना वजह

काठमांडू। नेपाल में सत्ताधारी नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय सचिवालय की बैठक स्थगित कर दी गई। एक कर्मचारी के कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद दो वरिष्ठ मंत्री सेल्फ आइसोलेशन में हैं।संकट प्रबंधन केंद्र के एक कर्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरेल और गृह मंत्री राम बहादुर थापा घर पर सेल्फ आइसोलेशन में हैं।

दोनों मंत्री केंद्रीय सचिवालय के सदस्य भी हैं। नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के सूत्र ने कहा कि सतर्कता के तहत दोनों मंत्री घर में आइसोलेशन में चले गए हैं।हाल ही में पोखरेल और थापा संकट प्रबंधन केंद्र की बैठक में शामिल हुए थे। सरकार ने कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए इस निकाय का गठन किया है। दोनों मंत्रियों ने वायरस के संक्रमण होने की जांच कराई है। उनकी रिपोर्ट आने के तुरंत बाद ही बैठक की नई तारीख तय की जाएगी।