Breaking News

आईसीसी की बीसीसीआई को धमकी-160 करोड़ रुपए दो या 2023 विश्वकप की मेज़बानी भूल जाओ

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को धमकी दी है. उसने कहा है कि बीसीसीआई उसे या तो करीब 23 मिलियन डॉलर (लगभग 160 करोड़ रुपए) चुकाए या फिर 2023 विश्वकप की मेजबानी भूल जाए.

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने यह रकम साल 2016 में टी-20 विश्वकप की मेजबानी के दौरान टैक्स में छूट न मिलने से हुए नुकसान की भरपाई के रूप में मांगी है. आईसीसी ने साफ कहा है कि अगर बीसीसीआई 31 दिसंबर 2018 तक रुपए नहीं देगा तो 2023 का विश्वकप भारत में नहीं हो पाएगा. आईसीसी ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर यह रकम नहीं चुकाई गई तो वे बीसीसीआई की इस साल की राजस्व हिस्सेदारी से पैसा काट लेंगे.

बीसीसीआई का कहना है कि आईसीसी पहले यह प्रमाण दे कि भारत ने टैक्स में छूट देने या टैक्स की भरपाई करने पर सहमति दी थी. बोर्ड ने यह भी कहा है कि उस समय बीसीसीआई की अध्यक्षता एन श्रीनिवासन कर रहे थे. उन्होंने कभी नहीं कहा था कि टैक्स में छूट नहीं मिली तो बीसीसीआई उसकी भरपाई आईसीसी को करेगा. अखबार से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि आईसीसी केवल टैक्स के रुपए भारत से वसूलना चाह रहा है. बीसीसीआई ने यह भी साफ कहा है कि अगर आईसीसी ने उसकी राजस्व हिस्सेदारी में से पैसा काटा तो वह इसके खिलाफ कानूनी कदम उठाएगी