Breaking News

6 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने कहा, ‘टेस्ट टीम में बुलावे का इंतजार है’

नॉटिंघम। बाएं हाथ के ‘चाइनामैन’ गेंदबाज कुलदीप यादव के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा के 18वें शतक की बदौलत भारत ने पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से रौंद दिया. इंग्लैंड के 269 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित की 114 गेंद में चार छक्कों और 15 चौकों से नाबाद 137 रन की पारी के अलावा कप्तान विराट कोहली (82 गेंद में 75 रन, सात चौके) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 167 रन की साझेदारी की बदौलत 9.5 ओवर शेष रहते दो विकेट पर 269 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. रोहित ने शिखर धवन (40) के साथ पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी भी की.

मैच के बाद कुलदीप यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मेरे लिए आज ये बड़ा दिन है. मैंने पहले कुछ ओवरों में अच्छी लय पकड़ ली. भाग्यशाली रहा कि मुझे पहले दो ओवरों में ही सफलता मिल गई. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि ग्राउंड छोटा है या बड़ा. शुरुआत में, मुझे लगा था कि यहां बहुत ज्यादा टर्न मिलेगा लेकिन पहले ओवर के बाद ही मुझे आभास हो गया कि यहां मेरे लिए मौका है. यदि आप मिश्रण के साथ सही जगह पर गेंदबाजी करते हैं तो बल्लेबाज के लिए मुश्किल होगी ही.”

अगले मैच के बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि अगले मैच में इंग्लैंड पलटवार करेगा.” टेस्ट खेलने के लिए तैयार होने के बारे में कुलदीप ने कहा, “मुझे टेस्ट टीम में बुलावे का इंतजार है.

गौरतलब है कि कुलदीप (25 रन पर छह विकेट) इंग्लैंड की धरती पर छह विकेट हासिल करने वाले पहले स्पिनर बने जिससे मेजबान टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 49.5 ओवर 268 रन पर सिमट गई. कुलदीप भारत के आठवें गेंदबाज हैं जिन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में छह विकेट चटकाए.

उधर, मैच के बाद कोहली ने मैच के बाद कुलदीप की तारीफ करते हुए कहा, “हमने अच्छा प्रदर्शन किया. कुलदीप बेहतरीन था, मुझे नहीं लगता कि पिछले कुछ समय में मैंने इससे बेहतर वनडे स्पैल देखा है. हम चाहते थे कि वह आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी करे क्योंकि हमें पता है कि वह मैच विजेता बन सकता है. 50 ओवर के क्रिकेट में अगर आप विकेट हासिल नहीं करते तो फिर काफी मुश्किल हो जाती है.”

टेस्ट टीम में कुलदीप को जगह मिलने के बारे में पूछने पर कोहली ने कहा, “वहां कुछ हैरान करने वाले नाम हो सकते हैं, टेस्ट टीम का चयन करने में अभी कुछ दिन का समय है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों को संघर्ष करते हुए देखकर हम ऐसा करने का लालच कर सकते हैं. मौसम बेहतरीन है. अब तक यह काफी अच्छा रहा है. ऐसा नहीं लग रहा कि हम घर से दूर हैं.”