Breaking News

दिव्यांग बच्चों के विकास में अभिभावकों की अहम भूमिका

जौनपुर। विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के माता पिता और परिवार के सभी सदस्यों को कैसे जागरूक किया जाय तथा उन्हें कहां-कहां पर समस्या आती है इस विषय को ध्यान में रखते हुए व्यक्तिगत पारिवारिक सहायता कार्यक्रम विषय पर भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘सतत् पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम’ का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि समाजसेविका डा. विमला सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहाकि दिव्यांग बच्चों के सम्पूर्ण विकास में अभिभावकों की अहम भूमिका होती है। इनको प्रशिक्षित करने के साथ-साथ अभिभावकों का भी मार्गदर्शन जरूरी है। कार्यक्रम को विद्यालय के प्रवक्ता डा. संतोष कुमार सिंह, पूनम श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार कार्यक्रम समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर द्वारा किया गया।
फोटो 02जेएनपी। पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम को सम्बोधित करती डा0 विमला सिंह।