Breaking News

स्कूल कॉलेज खुलने से विद्यार्थीयो मे खुशियों की लहर

वाजिदपुर/अयोध्या। कोविड19 चलते स्कूल कॉलेज बन्द कर दिए गए थे।लेकिन वर्तमान समय मे कोविड19 का ग्राफ धीरे धीरे जनपद मे नीचे आ रहा है। इसी को मद्देनजर देखते हुए सरकार द्वारा स्कूल कॉलेज अब खोल दिए गए है। आपको बताते चले की सरकार द्वारा 14फरवरी से जनपद के सभी स्कूल कॉलेज खोल दिए गए है। लेकिन कोरोना गाईड लाइन्स वा मास्क अनिवार्य रखा गया है।इधर स्कूल कॉलेज खुलने से छात्र छात्रओ मे बीच खुशीया देखी जा रही है।श्री हंस इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियांशी पांडे ने कहा कि विद्यालय खुलने से हमें बहुत खुशी है। क्योंकि जो कोविड19के आ जाने के कारण विद्यालय बंद हो गये थे। इससे हमारी पढ़ाई नहीं हो पाई है मेरा प्रशासन से अपील है कि विद्यालय को खुला रखें खुला रहने से मेरे आगे की परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह हो सकेंगी।और विद्यालय खुला रहने से हमारे भविष्य का निर्माण होगा।उसके बाद छात्रा स्वच्छा जयसवाल ने कहा कि विद्यालय खुलने से हमें बहुत खुशी हो रही है।हमारे भविष्य के निर्माण के लिए बहुत अच्छा है आगे छात्रा ने कहा कि ऑनलाइन क्लास से हमें ज्यादा दिक्कत होती थी। लेकिन विद्यालय खुलने से हमें कोई दिक्कत नहीं होती है। और आसानी से सवाल का जवाब टीचर से कर सकती हूं इसलिए विद्यालय खुलने से हमें ज्यादा खुशी है मैं जिला प्रशासन का बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।कॉलेज के प्रधानाचार्य अमृत लाल यादव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दी गई गाईड लाइन्स के निर्देशो का जिम्मेदारी से पलान कर रहे है और साथ मे कॉलेज मे कोविड के नियमो का पालन करा रहे है।इस अवसर पर श्री हंस इण्टर कॉलेज मदद अली का पुरवा रौजागांव रूदौली परिसर मे प्रबंधक सतीस कुमार यादव,प्रधानाचार्य अमृत लाल यादव,उप प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार जौहरी,वरिष्ठ अध्यापक विनोद कुमार सिंह,वेद प्रकाश यादव,रक्षा राम यादव,देशराज यादव,कृष्ण कुमार कौशल,राजकुमार यादव, शिव प्रसाद यादव,तथा कॉलेज के विद्यार्थी रहे मौजूद।