Breaking News

हाजी सुहेल इण्टर कालेज के छात्रों ने लोगो को मतदान हेतु किया जागरूक

वाजिदपुर /अयोध्या – रुदौली विधान सभा क्षेत्र में 27 फरवरी को होने वाले चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए हाजी सुहेल इण्टर कालेज के छात्र एवं छात्राये क्षेत्र की जनता से मतदान करने की अपील का कार्य कर रही है की आप सभी लोग अपना कीमती वोट डाल कर लोकतंत्र को मजबूत करे किउकी यह लोकतंत्र का पावन पर्व है जो किसी त्यौहार से कम नहीं है इसलिए माताओ, बहनो, दादी, दादा, भाईओ, एवं युवा पीढ़ी के नौजवान साथिओ व सभी मतदाता लोग इसके सहभागी बने. स्कूल के छात्रों एवं छात्राओं ने क्षेत्र में रैली निकाल कर मतदान स्लोगन के माध्यम से लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया और कहा ´लोकतंत्र का ये आधार वोट न हो कोई बेकार `.कालेज के शिक्षक अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र के भारत जैसे देश में आम जनता का ये अधिकार है जिस के माध्यम से आम जनता अपने क्षेत्र व देश का भविष्य सुनिश्चित करता है. स्कूल के प्रबंधक शकील अहमद अधिवक्ता ने कहा की लोकतंत्र के इस पावन बेला पर होने वाले विधानसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र की जनता से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अपील करते हुए कहा की यही एक ऐसा समय आता है की जब हम लोगो को मतदान करके सही जन प्रतिनिधि चुनने का मौका लोकतंत्र के इस पावन पर्व ने दिया है प्रबंधक ने कहा की हमारे कालेज के छात्र एवं छात्राये पूर्ण रूप से क्षेत्र में निकल कर शतप्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं के दरवाजे पर जा कर उत्साहित करने का कार्य कर रही है ! राम सकल तिवारी ने कहा सुयोग्य और कुशल नेतृत्व के चुनाव को ध्यान में रखकर चुनाव रूपी महायज्ञ में अपने मतदान करें और गांव व समाज के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।इस अवसर पर प्रबंधक शकील अहमद एडवोकेट,शिक्षक अशोक श्रीवास्तव,राम सकल तिवारी,प्रधानाचार्य उरूज आमना,शगुफ्ता परवीन,हनुमान सिंह, सबीहा खातून, आयशा बानो, मंगल प्रसाद यादव, अतीक अहमद, निदा बानो, शेखर श्रीवास्तव सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित थे.