Breaking News

हिजाब पर रोक नही, साजिश है:- मौलाना अब्दुस सलाम मिस्बाही

वाजिदपुर अयोध्या। मदरसा अहले सुन्नत इस्लामिया मोहम्मदिया पालपुर स्कूल के प्रबंधक मौलाना अब्दुस सलाम मिस्बाही ने कहा की कर्नाटक के स्कूलों और कालेजों में हिजाब को लेकर जो कई हफ्तों से नाटक चल रहा है यह कोई नई बात नही है इसके पीछे एक बड़ी साजिश, कई वर्षो से चल रही है ताकि मुस्लिम समाज की बहू, बहन, बेटियों को धार्मिक स्वतंत्रता और अपनी इच्छानुसार जीने का अधिकार छिना जा सके। इससे पहले बैंक तथा अन्य संस्थाओं पर सुरक्षा के नाम पर मुस्लिम समाज की बहू, बहन, बेटियों को बेपर्दा मुॅह खोलकर रहने पर मजबूर किया गया ताकि मुस्लिम समाज को धार्मिक और संवैधानिक स्वतंत्रता से वंचित रखा जाए। जबकि भारत का संविधान प्रत्येक हिन्दुस्तानी को व्यक्तिगत और धार्मिक स्वतंत्रता और अपनी इच्छानुसार जीने का अधिकार देता है हिजाब या कोई भी धार्मिक मामले में हस्ताक्षेप करना किसी भी तरह जाएज़ नही, आज देश के हालात इतने खराब हो रहे है की स्कूल व कालेज का कानून व उद्देश्य भारत के संविधान से बड़ा समझाया जा रहा है यह एक बड़ी साजिश का हिस्सा है भारत के संविधान पर कुठाराघात करके उसकी हैसियत को खत्म करने की सत्ता मे बैठी सरकार की सोची समझी चाल है ताकि भारत के संविधान को कमज़ोर करके नये संविधान की दाग बेल डाली जा सके न्यायपालिका को चाहिए भारत के संविधान और उसकी सुरक्षा एवं रक्षा के लिए स्कूल-कालेज या कोई भी सरकारी निकाय हो वहॉ इस तरह का प्रतिबन्ध लगाने वाली बातों को सिरे से खारिज कर दे। हम समाज के सभी बुधजीवि, धर्मनिपेक्षक राजनैतिक पार्टी के जिम्मेदारो से अपील करते है कि इस तरह की कृति के विरूध अपनी आवाज़ उठाए ताकि समाज में नफरत फैलाने वाली ताकतों को जवाब दिया जा सके और भारत की गंगा जमुनी तहज़ीब को बचाया जा सकें।