
270 रुपए चढ़ा सोना
प्योर गोल्ड (99.9 शुद्धता) वाला सोना 270 रुपए चढ़कर 29,720 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, जो 22 महीने का उच्चतम स्तर है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यह 29,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं स्टैंडर्ड गोल्ड (99.5 शुद्धता) वाला सोना भी 270 रुपए की तेजी के साथ 29,580 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।
38 हजार के पार पहुंची चांदी
वहीं चांदी भी 38 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर के पार पहुंच गई। मंगलवार को चांदी 700 रुपए चढ़कर 38,350 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। वहीं पिछले कारोबारी सत्र के दौरान इसका बंद भाव 37,650 रुपए प्रति किलोग्राम रहा था। इस बीच एक्साइज ड्यूटी के विरोध में चल रही ज्वैलर्स की हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही।
वायदा बाजार में 30 हजार के पार पहुंचा सोना
एमसीएक्स पर अप्रैल वायदा सोना 30 हजार रुपए/10 ग्राम के ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि एमसीएक्स पर गोल्ड फरवरी 2017 कॉन्ट्रैक्ट 31,000/10 ग्राम के पार पहुंच गया है। फंडामेंटल रूप से गोल्ड को आगे भी मजबूत माना जा रहा है। दुनियाभर के सेंट्रल बैंक अपनी इकोनॉमी को सहारा देने के लिए स्टिमुलस पैकेज की घोषणा कर रहे हैं जिससे इक्विटी मार्केट में आगे भी गिरावट रहने के आसार हैं। इसलिए गोल्ड कीमतों को आगे भी सपोर्ट मिलेगा।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दो महीने में 200 डॉलर से ज्यादा बढ़ा सोना
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दिसंबर में सोने के भाव 1060 डॉलर/औंस के आसपास थे, जो अब 1280 डॉलर/औंस के करीब पहुंच गए हैं। ग्लोबल स्लोडाउन की चिंता ने सोने में निवेशकों का रुझान बढ़ा दिया है। कई बैंकों ने निगेटिव इंटरस्ट रेट का सहारा लिया तो कुछ ने इकोनॉमी को सहारा देने के लिए दरें घटाई हैं। निवेशक इक्विटी मार्केट से पैसा निकालकर सोने में निवेश कर रहे हैं।