Breaking News

संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 ट्रक लूटेरों को किया गया गिरफ्तार

कब्जे से लूट का मोबाइल, दो अदद बैट्री व रुपये बरामद
बाराबंकी।वादी कौशलेन्द्र कुमार पुत्र राम भरोसे सिंह निवासी ग्राम नगला केवल थाना एका जनपद फिरोजाबाद द्वारा थाना जैदपुर पर सूचना दी गई कि दिनांक-05.11.2022 को ट्रक संख्या UP 16 HT 6483 में गत्ता लोडकर पुरनिया बिहार से कानपुर जा रहा था। रात्रि करीब 10 बजे अहमदपुर टोल प्लाजा के पास गाड़ी का शीशा साफ करते समय 03 अज्ञात व्यक्ति आये और तमंचे के बट से मारकर मोबाइल व नकद रूपये छीन लिए तथा ट्रक से धक्का देकर उतार दिया और ट्रक लेकर चले गये। खोज बीन के बाद गाड़ी पुरानी बाईपास मंजीठा के पास खड़ी मिली । इस सूचना पर थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0-509/2022 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया।घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना जैदपुर पुलिस टीमों को लगाया गया। स्वाट/सर्विलांस व थाना जैदपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस व डिजिटल डेटा के आधार पर दिनांक 09.11.2022 को अभियुक्तगण विक्रम रावत पुत्र लक्ष्मण रावत निवासी ढिलवासी थाना इंटौजा जनपद लखनऊ हाल पता छत्रपाल मजरे दुल्हीपुर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी, सुभाष कनौजिया पुत्र रामसहारे निवासी छत्रपाल मजरे दुल्हीपुर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को भनौली नहर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल, दो अदद बैट्री व 1000/-रुपये नकद बरामद किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह अपने अन्य सहयोगी जशवन्त सिंह उर्फ बावी व विशाल के साथ आर्थिकतंगी को दूर करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 05.11.2022 की रात्रि इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प, निकट सिंह ढ़ाबा लक्षबर बजहा, सफदरगंज से ट्रक ड्राइवर को बन्धक बनाकर ट्रक, रुपये, मोबाइल, जग, पाना व दो अदद बैट्री लूट कर ट्रक ड्राइवर को रास्ते में ही उतार दिया व पकड़े जाने के डर से ट्रक को सतरिख नाका बाईपास के पास छोड़कर भाग गये थे।