Breaking News

स्वेदश लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिलेगी चैंपियन टीम इंडिया

फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने अपने नाम किया। 29 जून को हुए इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत टीम ने 13 साल का लंबा इंतजार खत्म किया। वहीं गुरुवार 4 जुलाई की सुबह टीम इंडिया दिल्ली पहुंच जाएगी। जिसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में पूरी भारतीय टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगा।

बता दें  कि, बारबाडोस में तूफान के कारण वहां की सरकार ने सभी उड़ानों पर रोक लगा दिया था। जिसके बाद पूरे बारबाडोस में लॉकडाउन की स्थिति हो गई और टीम इंडिया को भी होटल के अपने कमरों में बंद होना पड़ा। लेकिन अब टीम इंडिया इंतजार के बाद गुरुवार को  सुबह 6.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 30 जून को पीएम मोदी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से फोन पर बात की और जीत की बधाई भी दी। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा को उनकी कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना भी की। पीएम मोदी ने फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की पारी के लिए उनकी भी तारीफ की और साथ ही भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना भी की।