Breaking News

सिधौली व गोंदलामऊ का किया निरीक्षण

सिधौली (सीतापुर)। उपनिदेशक पंचायत मुख्यालय ने विकासखण्ड सिधौली एवं गोंदलामऊ की ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालयों एवं पंचायत घरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उपनिदेशक पंचायत मुख्यालय एसएन सिंह ने गुरुवार को विकास खंड सिधौली के पंचायत घर धारावां, पंचायत घर गंधौली, सामुदायिक शौचालय सहजनपुर, पंचायत घर अलादातपुर एवं गोंदलामऊ विकासखण्ड के पंचायत घर नोहइया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौचालय सहजनपुर में फ्लश नहीं लगा पाया एवं शौचालय के होल्डर में बल्ब नहीं लगा पाया। जिसके लिए फ्लश एवं बल्ब लगवाने के निर्देश दिए। गर्मी आने वाली है अतरू पंचायत घरों की खिड़कियों में जाली लगवाने के निर्देश दिए उपनिदेशक ने कहा कि पंचायत सहायक पंचायत घर में दस से पांच तक बैठ कर कार्य करें। निर्वाचन के बाद परिवहक परिवार का सर्वे कराना है। जिसमें एक दिन में चार परिवारों का सर्वे किया जाना है। परिवार के सदस्यों में से किस सदस्य को ग्राम पंचायत से मिलने वाली किस किस योजना का लाभ मिला है। जैसे आवास, शौचालय, पेंशन, विधवा पेंशन आदि एवं किस योजना का लाभ मिलना है का डाटा उत्तर प्रदेश सरकार के पोर्टल पर फीड करना है। साथ ही निर्देश दिया कि परिवार रजिस्टर की नकल पंचायत सहायक सेक्रेटरी की मदद से पंचायत घर से ही जारी करें। उक्त अवसर पर एडीओ पंचायत सीके वर्मा एवं डीपी आरओ सहित कर्मचारी मौजूद रहे।