Breaking News

निर्वाचन के लिए अधिग्रहण किये गये वाहन

सीतापुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में हल्के व्यक्तिगत वाहन एवं व्यवसायिक वाहन बसध्मिनी बस, स्कूल वाहन व अन्य भारी व मध्यम वाहनों को जिलाधिकारी के आदेशानुसार अधिग्रहीत किया गया है। उक्त के क्रम में जनपद में सेक्टर मजिस्ट्रेट हेतु 325, उडनदस्ता टीम, स्टेटिक टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम सहित 673 वाहनों, पुलिस के प्रयोग हेतु 1038 हल्के वाहनों सहित कुल 1711 हल्के वाहनों की आवश्यकता है। साथ ही पोलिंग पार्टी हेतु 767 बसध्मिनी बस की आवश्यकता है। जिसके अन्तर्गत विधानसभा महोली में 87, सीतापुर में 105, हरगांव में 85, लहरपुर 98, बिसवां में 78, सेउता में 78, महमूदाबाद में 80, सिधौली में 77 व मिश्रिख में 71 बसध्मिनी बस की आवश्यकता है। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय, सीतापुर के निर्देश से हल्के व्यवसायिक व व्यक्तिगत वाहन को 17 फरवरी के सायंकाल 05रू00 बजे व बसध्मिनी बस व अन्य भारी, मध्यम वाहन को 20 फरवरी की सायं 05रू00 बजे आर0एम0पी0 डिग्री कॉलेज, सीतापुर के सामने स्थित मिलेट्री ग्रास फार्म में प्रभारी अधिकारी यातायात के कार्यालय में उपस्थित होने हेतु अधिग्रहण आदेश निर्गत किये गये हैं। सहायक प्रभारी अधिकारी यातायातध्सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डा0 उदित नारायण ने बताया कि जनपद में बसों की आवश्यकता के अनुरूप उपलब्धता में कमी के दृष्टिगत 125 बसें शाहजहांपुर से, 125 बसें बहराईच से, 101 बसें बाराबंकी से व 100 बसें जनपद लखनऊ से जनपद से कुल 451 बसध्मिनी बस अन्य जनपदो से जनपद सीतापुर हेतु आवंटित की गयी हैं। इसी प्रकार पांचवें चरण में जनपद सीतापुर से जनपद बहराईच हेतु 116 बसें व जनपद गोण्डा हेतु 102 बसें आवंटित की गयी है। एआरटीओ (प्रवर्तन) डा0 उदित नारायण ने बताया कि समस्त वाहन स्वामियो को निर्धारित समय, तिथि, स्थल पर वाहन उपलब्ध कराने शतप्रतिशत अनुपालन हेतु वाहन स्वामीध्चालक अवगत कराया। साथ ही बताया कि निर्धारित समय, तिथि व स्थल पर वाहन उपलब्ध न कराये जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ0आई0आर0) दर्ज करायी जायेगी। एआरटीओ (प्रशासन) माला बाजपेयी ने बताया कि ऐसे वाहनो का पंजीयन निरस्त किया जायेगा साथ ही परमिट निरस्त करने के लिये भी संस्तुति की जायेगी, जिसका समस्त दायित्व वाहन स्वामी का होगा।