Breaking News

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल के बीच हुई कहासुनी

यूपी में 10 सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव सपा के लिए बड़ा झटका साबित हुए हैं। पार्टी के कई विधायकों ने विद्रोह करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। वहीं, पार्टी के अंतर्विरोध भी खुलकर सामने आ गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, मतदान को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल के बीच कहासुनी की भी खबरें आईं। पल्लवी पटेल ने पहले भी घोषित प्रत्याशियों से नाराजगी जताते हुए मतदान से दूर रहने का एलान किया था। हाालंकि, अंत में उन्होंने मतदान सपा प्रत्याशी के पक्ष में ही किया।

मंगलवार को मतदान के दिन कई सपा के मुख्य सचेतक व विधायक मनोज पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं, कई विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया है।

सपा के करीब छह विधायकों ने खुलकर भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया है।

इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सपा विधायक अभय सिंह, राकेश सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी और मनोज पांडेय से मुलाकात की। कुछ देर बार ही बदायूं से सपा विधायक आशुतोष मौर्य ने भी भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया।