Breaking News

रूदौली से अनन्दसेन यादव व बीकापुर से फ़िरोज़ खान गब्बर को जिताते की जनता से की अपील

वाजिदपुर(अयोध्य)।रुदौली विधानसभा क्षेत्र में रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रुदौली नगर के मोहल्ला सोफ़ियाना के मैदान में रुदौली से सपा प्रत्याशी आनन्द सेन यादव व बीकापुर से सपा प्रत्याशी फ़िरोज़ खां गब्बर के समर्थन में एक विशाल जन सभा को सम्बोधित किया। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का हेलिकॉप्टर दिखते की कार्यकर्ता व विशाल जनसमूह बड़ी उत्साहित हो उठा।सबसे पहले रैली में हुए विशाल जन समूह का अखिलेश यादव ने अभिवादन करते हुए कहा कि रुदौली की गंगा जमुनी तहज़ीब पूरे विश्व के लिए उदाहरण है रुदौली में आकार ऐसा लग रहा है कि पूरे अयोध्या में एक भी सीट कोई और नही पायेगा। सीएम योगी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि काका मतलब काले कानून जब चले गए तो उत्तर प्रदेश से बाबा भी जाएंगे। उन्होंने बाबा बुलडोज़र कहकर तंज कसते हुए कहा कि बाबा जी कह रहे थे कि गर्मी बहुत है, गर्मी निकाल देंगे। अभी भी नहीं मान रहे। दो चरणों में हार गए हैं। पहले चरण में इनके नेता भी ठंडे हो गए हैं। दूसरे चरण में शून्य हो गए। अयोध्या में जब पाँचवे चरण में वोट पड़ेगा, तब यहां की जनता गर्मी निकालने वालों की भाप निकाल देगी। अखिलेश यादव ने कहा कि आज मै वोट डालकर आया हूँ मैंने खुशहाली, रोज़गार, अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा व लोकतांत्रिक राज्य का चुनाव किया है। हम लोग को बैंक से लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे और इस सरकार की मदद से कुछ लोग बैंक लूट कर भाग रहे है। उन्होंने कहा वैसे तो बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन ये जनसमर्थन देखने के बाद इनके बूथों पर मक्खी मारने वाला कोई नहीं मिलेगा। अब भारतीय जनता पार्टी का सफाया होना निश्चित है। बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले बहुत झूठ बोलते हैं, इनके नेताओं के भाषण सुनिए। एक दूसरे से कम्पटीशन कर रहे हैं, कौन झूठ सबसे अच्छा बोल सकता है। इनके छोटे नेता, छोटा झूठ बोल रहे हैं। बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं, जो सबसे बड़े नेता है, वह सफेद झूठ बोल रहे हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले नेता कहते थे कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। कभी कहते थे कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में चलेगा। लेकिन जब से केंद्र की सरकार में आ गए हैं, तब से डीजल-पेट्रोल कितना महंगा हो गया है? लोग आज गाड़ी भी नहीं चला पा रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भर रहे हैं। हम शिक्षामित्र, फ़ौजी भाइयों, यूपी टेट छात्रों , किसानों की माँगो को पूरा करेंगे।
राष्ट्रीय लोक दल पार्टी महामंत्री सिड्डु मिश्रा ने कहा कि दूसरे चरण तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हमने 100 सीट जीत चुके है। चौथे चरण तक हम यूपी जीत चुके होंगे। अखिलेश यादव की उपस्थिति में पूर्व बसपा प्रत्याशी व नगर अध्यक्ष मो. एहसान अली शहरयार ने सपा में शामिल हुए और आनन्द सेन का समर्थन करेंगे।
अंकुर सेन यादव ने कहा कि इलाहबाद व लखनऊ विध्यर्थियों पर लाठी डंडे चलवाए है इसका जवाब देने का मन जनता ने बना लिया है। जब्बार अली ने आनन्द सेन को बाहरी कहने वालों को जवाब देते हुए कहा की आनन्द सेन अपने थे अपने है अपने रहेंगे। इनके पिता स्व. मित्रसेन यादव यहाँ से तीन बार सांसद रहे है। जनसभा में प्रदेश उपाध्यक्ष जय शंकर पाण्डेय, ज़िलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ खान, ज़िला महासचिव अख़्तियार खां, आबाद अहमद खान, समाजसेवी अनीत शुक्ला, विनोद कुमार लोधी एडवोकेट, अनूप सिंह, मोहम्मद अली, निशार खां, प्रदीप यादव, ईश्वर लाल, राम सिंह पटेल, इं सरफ़राज खां आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन रईस खां व जनसभा की अध्यक्षता नपाप चेयरमैन जब्बार अली ने किया।