Breaking News

राहुल के बाद अब BJP के MP-MLA रखेंगे उपवास, कल PM मोदी करेंगे बात

नई दिल्ली। दलितों पर कथित अत्याचार को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को अपने नेता राहुल गांधी की अगुवाई में राजघाट पर उपवास किया और अब बारी बीजेपी की है. लेकिन बीजेपी का मुद्दा अलग है. केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी के सांसद और विधायक 12 अप्रैल को विपक्षी पार्टियों द्वारा संसद की कार्यवाही बाधित करने के विरोध में एक दिन का उपवास रखेंगे.

देश भर में उपवास करने वाले बीजेपी सांसदों और विधायकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑडियो ब्रिज के जरिए बुधवार को संपर्क करेंगे और संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुधवार को सुबह 11 बजे देश की वर्तमान राजनैतिक और सामाजिक स्थिति पर अपने पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे.

बता दें कि सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के नए निर्देशों के बाद दलितों के समर्थन में एक दिन का उपवास रखा था. हालांकि कांग्रेस पार्टी का ये उपवास विवादों में आ गया. पार्टी के कुछ नेताओं की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसमें पार्टी के कुछ नेता उपवास से पहले रेस्टोरेंट में छोले-भटूरे खाते हुए देखे गए थे.