Breaking News

यहाँ जाने गर्मी के मौसम में क्या खाना चाहिए व क्या नहीं ?

अप्रैल माह समाप्त हो चुका है  इसी के साथ गर्मी भी बढ़ गई हैं ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही आपको बीमारी का शिकार बना सकती हैं इसलिए गर्मी के मौसम में आपके स्वास्थ्य के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है डाइट का ख्याल रखना हमे ऐसी डाइट अनुसरण करनी चाहिए जो इस गर्म मौसम में हमें स्वस्थ रख सके तो आइए जानते है कि इस मौसम में क्या खाना चाहिए  क्या नहीं

Image result for यहाँ जाने गर्मी के मौसम में क्या खाना चाहिए व क्या नहीं ?

ऐसे करें दिन की शुरुआत

दिन की आरंभ कभी भूखे पेट नहीं करनी चाहिए प्रातः काल एक ग्लास पानी पीने के साथ हेल्दी ब्रेकफास्ट करें, जिससे आपके अंदर एनर्जी बनी रहेगी कार्बोहाइड्रेट्स और प्रोटीन्स से भरी चीजें जैसे स्प्राउट, फ्रूट्स, अंडा, मिल्क प्रोडक्ट्स अपनी डाइट में शामिल करें

गर्मियों में क्या खाएं?

इस मौसम में मिलने वाले फ्रूट्स  सब्जिया पानी से भरपूर होती हैं इसलिए डाइट में तरबूज, खीरा, पुदीना खाए इसमें 90% पानी होता है साथ ही ये विटामिन-A, एंटी-ऑक्सीडेंट  कैल्शियम से भी भरपूर होता है अपनी डाइट में प्याज भी शामिल करें, इसमें केरेस्टिंग होता है जो गर्मी में आपकी त्वचा पर पड़ने वाली रेशेस से आपको आराम दिलाता है इस मौसम में अंगूर खाना बेहद लाभकारी है क्योंकि इसमें Lycopene होता है, जो स्कीन को अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचाता है

लिक्विड ज्यादा लें

लिक्विट डाइट जैसे छाछ, लस्सी, नीबू पानी, नारियल पानी को अपनी डाइट में ले क्योंकि इससे आप रिफ्रेश फील करेंगे गर्मी के मौसम में बॉडी में (डी-हाइड्रेशन) हो जाता है इसलिए भरपूर मात्रा में पानी पिए प्रतिदिन आपको 3 से 4 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए

क्या नहीं खाएं?

इस मौसम में ज़्यादा फैट्स ऑयली  पैक्ड फूड्स नहीं खाना चाहिए इससे बीमारी होने का भयरहता है अल्कोहल और नॉन वेज फ़ूड को भी अवॉइड करें इससे डिहाइड्रेशन हो सकता है  आप शारीरिक रूप से निर्बल हो सकते है