Breaking News

सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ,फ‍िर बिगड़ेगा मौसम

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। देश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे मौसम बदलने से देश के कई हिस्‍सों एकबार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने दिल्‍ली-एनसीआर के इलाकों में बुधवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। यही नहीं अगले हफ्ते भी देश के कई इलाकों में बारिश की उम्मीद है। जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज…

मौसम विभाग की मानें तो एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 17 से 20 फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्‍यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है। यही नहीं उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। हालांकि इस पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर रहने की उम्‍मीद है।