Breaking News

मैक्सिकोः समाचार वेबसाइट के एक संपादक की हत्या, सिर में मारी गोली

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के मोरेलस प्रांत में एक समाचार वेबसाइट के एक संपादक की हत्या कर दी गई, उनका शव पाया गया. पत्रकारों की वकालत करने वाले एक संगठन ने बुधवार को यह जानकारी दी. मैक्सिकन एसोसिएशन ऑफ डिस्प्लेस्ड एंड असॉल्टेड जर्नलिस्ट्स ने कहा, “ग्वेरेरो अल इंस्टेंट के संपादक रोजेलियो बारागन की हत्या हो गई. कुछ घंटों पहले एक लावारिस वाहन में उनका शव मिला, जिस पर घाव और चोटों के निशान हैं.”

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बारागन का शव मंगलवार को जाकाटेपेस मोरेलस से मिला, इससे एक दिन पहले उनका अपहरण कर लिया गया था.रिपोर्ट्स के अनुसार, बारागन को पीटा गया और उनके सर में गोली मार दी गई.

गुएरेरो अल इंस्टेंट के एक कर्मी ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, “ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे, हमारे कामरेड रोगेलियो.”मैक्सिको के स्वतंत्र राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बारागन की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए इसकी जांच की मांग की है.