Breaking News

मशहूर संगीतकार इलैयाराजा पद्म विभूषण से सम्मानित

नई दिल्ली: जाने-माने संगीतकार इलैयाराजा दक्षिण इंडियन सिनेमा के अतिरिक्त बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान रखते हैं सिनेमाजगत में इलैयाराजा के इस सहयोग के लिए उन्हें मंगलवार को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस प्रोग्राम में पीएम नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू जैसी बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं संगीत जगत से इलैयाराजा के अतिरिक्त उस्ताद अधीन मुस्तफा खान को भी पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया 74 वर्ष के इलैयाराजा ने अपने अब तक के करियर में करीब 6500 गानों की धुनों को तैयार करने के साथ ही लगभग 1000 फिल्मों में संगीत दिया है इलैयाराजा ने बॉलीवुड की सदमा, चीनी कम, महादेव, पा  हे राम जैसी फिल्मों में संगीत दिया है

Image result for मशहूर संगीतकार इलैयाराजा पद्म विभूषण से सम्मानित, राष्ट्रपति ने दिया अवॉर्ड

संगीतकार इलैयाराजा के अतिरिक्त इस वर्ष अलग-अलग क्षेत्रों से 84 हस्तियों को पद्म पुरस्कार दिया जा रहा इनमें से 43 पुरस्कार मंगलावर को दिए गए बाकी बचे पुरस्कार 2 अप्रैल को दिए जाएंगे

इलैयाराजा के अतिरिक्त पद्म भूषण से सम्मानित होने वालों में पंकज आडवाणी, फिलिपोस मार क्रिसोस्टोम, महेंद्र सिंह धोनी, अलेक्जेंडर कदाकिन, रामचंद्रन नागास्वामी, वेद प्रकाश नंदा, लक्ष्मण पई, अरविंद पारिख  शारदा सिन्हा शामिल हैं

बता दें कि इलैयाराजा तमिलनाडु के एक मध्यम वर्गीय परिवार में 1943 में जन्मे थे इलैयाराजा ने संगीत की एजुकेशन धनराज मास्टर जी से ली इलैयाराजा की पत्नी जीवा का वर्ष 2011 में निधन हो गया थाउनके  तीन बच्चे हैं  तीनों ही संगीत के एरिया में जुड़े हुए हैं