Breaking News

बालों की जड़ो को मजबूत बनाता है करी पत्ता

आज तक आपने कई बार करी पत्ते का प्रयोग अपने खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया होगाकरी पत्ते का प्रयोग ज्यादातर साउथ भारतीय फूड को बनाने के लिए किया जाता है करी पत्ता हमारी स्वास्थ्य  ब्यूटी दोनों के लिए बहुत लाभकारी होता है इसमें भरपूर मात्रा में आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस  विटामिंस मौजूद होते हैं जो किडनी, हड्डियों  स्किन के लिए भी बहुत लाभकारी होते हैं करी पत्ते के प्रयोग से आप अपने बालों को खूबसूरत  मजबूत बना सकते हैंआज हम आपको करी पत्ते के कुछ ब्यूटी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं

Image result for बालों की जड़ो को मजबूत बनाता है करी पत्ता

1- अगर आप अपने बालों को लंबा करना चाहती हैं, तो प्रतिदिन अपने बालों में करी पत्ते, आंवले ब्राम्ही के मिलावट से बना ऑयल लगाएं प्रतिदिन इस ऑयल को बालों में लगाने से आपके बालों की लंबाई तेजी से बढ़ने लगती है

2- अपने बालों को लंबा  मजबूत बनाने के लिए करी पत्तों को पीसकर इसका पेस्ट अपने बालों की जड़ों में लगाएं इससे आपके बाल काले, लंबे  घने हो जाते हैं

3- सप्ताह में दो बार बालों में करी पत्ते का पेस्ट लगाने से बालों से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है

4- आप करी पत्ते के प्रयोग से अपने बालों को काला भी कर सकते हैं करी पत्ते को नारियल के ऑयल में पकाकर छान लें,  फिर इस ऑयल को नियमित रूप से अपने बालों में लगाएं ऐसा करने से बहुत जल्द आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे