Breaking News

पद्मावत, पैडमैन रेड व हिचकी के नाम 2018 की पहली तिमाही

मुंबई. वर्ष 2018 की पहली तिमाही बीत गयी है, लेकिन फ़िल्म इंडस्ट्री को एक ठोस बुनियाद दे गयी है. इस दौरान रिलीज़ हुई कुछ फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर बेहद अच्छा कारोबार करके फ़िल्ममेकर्स के दिल में उम्मीद की लौ जलाए रखी है कि इस वर्ष अच्छे दिन ज़रूर आएंगे.

Image result for पद्मावत, पैडमैन,

साल के पहले महीने में पद्मावत की रिलीज़ के साथ ही ये एहसास हो गया था कि महीना भले ही ठंड का हो, मगर बॉक्स ऑफ़िस गर्मागर्म रहेगा. तमाम विरोधों  अवरोधों के बाद 25 जनवरी को रिलीज़ हुई पद्मावत ने बॉक्स ऑफ़िस पर ऐसी शुरूआत की, जैसे विरोध करने वालों से बदला ले रही हो.फ़िल्म को लेकर दीवानगी की ऐसी बयार चली कि 300 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया.

संजय लीला भंसाली की इस मैग्नम ओपस में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण  शाहिद कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभायीं. इन तीनों की कलाकारों की 300 क्लब में पहली एंट्री है. ट्रेड के लिए भी इससे शानदार आरंभ  क्या हो सकती है. हालांकि इससे पहले रिलीज़ हुई फ़िल्में मुक्काबाज़, 1921 कालाकांडी नहीं चलीं, मगर पद्मावत ने सबकी कमी पूरी कर दी.

साल के दूसरे महीने फरवरी में पैडमैन, अय्यारी  सोनू के टीटू की स्वीटी रिलीज़ हुईं. आर बाल्की निर्देशित पैडमैन जहां माहवारी जैसे वर्जित विषय को चर्चा के केंद्र में लेकर आयी, वहीं बॉक्स ऑफ़िस पर भी फ़िल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया. 9 फरवरी को रिलीज़ हुई पैडमैन 78.95 करोड़ जमा करके हिट रही. हालांकि नीरज पांडेय की अय्यारी सिद्धार्थ मल्होत्रा  मनोज बाजपेयी के होते हुई भी नहीं चली, मगर लव रंजन की सोनू के टीटू की स्वीटी ने फरवरी की लाज रख ली. 23 फरवरी को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने कोई स्टार फेस ना होते हुए भी अभी तक 107 करोड़ से ज़्यादा जमा कर लिये हैं. इसके बजट  लागत को देखते हुए ये सुपर हिट बतायी जा रही है.

पहली तिमाही के आख़िरी महीने में दर्शकों ने अच्छी कहानियों  संतुलित फ़िल्ममेकिंग की तस्वीर देखी. अजय देवगन की राजकुमार गुप्ता निर्देशित रेड और रानी मुखर्जी की सिद्धार्थ पी मल्होत्रा निर्देशित हिचकी कंटेंट की महत्ता का बखान करने के साथ बॉक्स ऑफ़िस को भी बिज़ी रखे हुए हैं.16 मार्च को रिलीज़ हुई रेड 30 मार्च तक जहां 91.93 करोड़ का कलेक्शन करके 100 करोड़ क्लब की तरफ़ बढ़ रही है, वहीं 23 मार्च को आयी हिचकी 30 मार्च कर 28.50 करोड़ जमा कर चुकी है.संयमित बजट  सधी हुई मार्केटिंग स्ट्रेटजी की वजह से ये दोनों फ़िल्में लागत वसूलने के बाद मुनाफ़े के रास्ते पर हैं.

पहली तिमाही के आख़ीर में 30 मार्च को रिलीज़ हुई बाग़ी2 पहले दिन ही बग़ावत के इशारा दे चुकी है. टाइगर श्रॉफ़ की अहमद ख़ान निर्देशित इस फ़िल्म ने 25 करोड़ की ओपनिंग ली है. मार्च में ही आयी परी  हेट स्टोरी4 बॉक्स ऑफ़िस पर औसत रहीं, तो दिल जंगली  3 स्टोरीज़ फ्लॉप घोषित की गयीं. वर्ष की पहली तिमाही में सलमान ख़ान की टाइगर ज़िदा है को भी शामिल कर लेना अच्छारहेगा, क्योंकि पिछले वर्ष दिसंबर में आयी फ़िल्म ने 84.50 करोड़ का कारोबार किया है. 31 दिसंबर 2017 तक फ़िल्म 254.50 करोड़ जमा कर चुकी थी. कुल मिलाकर 2018 की पहली तिमाही, 2017 के मुक़ाबले बेहतर रही है.