Breaking News

देश में आम चुनाव के शुरुआती दो चरण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शतक लगा चुके हैं: अमित शाह

धर्मवरम। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान रविवार को दावा किया कि देश में आम चुनाव के शुरुआती दो चरण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शतक लगा चुके हैं और 400 से ज्यादा सीट पाने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। शाह ने राज्य के धर्मवरम विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) पर हमला करते हुए उन पर आंध्र प्रदेश में भ्रष्टाचार, रेत एवं भूमि माफिया तथा अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

गृह मंत्री ने कहा कि वह राज्य में भ्रष्टाचार, अपराध, माफिया और धर्मांतरण के खिलाफ भाजपा, तेलुगु देशम पार्टी और जनसेना गठबंधन की लड़ाई को ताकत देने के लिए आंध्र प्रदेश आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य में गुंडों और अपराधियों के कथित शासन, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और रेत माफिया को खत्म करने के लिए गठबंधन बनाया है। शाह ने कहा कि पूरे देश ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सहित‘ इंडिया ’(इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) गठबंधन का कोई भी नेता देश का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त नहीं है।