Breaking News

थर्ड फ्रंटः ओवैसी के बाद ममता, हेमंत सोरेन भी आए KCR के साथ

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शिगूफा क्या छोड़ा, एक बार फिर देश की राजनीति में थर्ड फ्रंट की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. केसीआर ने कहा था कि देश की राजनीति में बदलाव की जरूरत है. कांग्रेस और बेजीपी के इतर विकल्प तैयार करने की जरूरत है.

रविवार को सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में रीजनल पार्टियां अहम भूमिका अदा करेंगी. उन्होंने केसीआर की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि इसके बारे में गंभीरता से सोचा जाना चाहिए.

ममता, हेमंत ने कहा नेतृत्व कीजिए, हम साथ हैं 

न्यूज 18 में छपी खबर के मुताबिक अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी सुर में सुर मिलाया है. उन्होंने सीएम चंद्रशेखर राव को फोन कर कहा कि ‘हम आपसे एक मत हैं. आपके साथ रहेंगे’. यही नहीं उनके साथ झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने भी कहा कि अगर थर्ड फ्रंट की बात होती है, तो वह उसके साथ जाना चाहेंगे. इस कड़ी में महाराष्ट्र के भी कुछ सांसद शामिल हैं.

वहीं हेमंत सोरेन ने कहा कि आप कह सकते हैं कि एक नए पकवान की तैयारी हो रही है. जब तैयार हो जाएगा, आपके सामने रखा जाएगा. हर कोई बीजेपी से लड़ने में सक्षम है. सभी राज्यों में बीजेपी के खिलाफ लड़नेवाले लोग हैं. सभी को साथ आने की जरूरत है.

West Bengal CM Mamata Banerjee and former Jharkhand CM Hemant Soren called Telangana CM K Chandrashekhar Rao, expressing their support to his statement on bringing a ‘qualitative change in Indian politics’ (file pic) pic.twitter.com/fqlDmF1daI

Everyone keeps proposal in their style. Aap keh sakte hain ek naye pakwaan ki tayyari ho rahi hai. Jab tayaar ho jaaega aapke saamne rakha jaaega. Everyone is capable to stand against BJP in all states. It’s to be seen how that strength is brought together in unison: Hemant Soren pic.twitter.com/jFIUnyTgEj

View image on Twitter
 इधक सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा कि उनकी पहल के बाद कई राजनेताओं के फोन उनके पास आए हैं. इसमें ममता बनर्जी से लेकर कई अन्य नेता शामिल हैं. उन्होंने कहा ‘सुबह से मुझे भारत के विभिन्न स्थानों से कई कॉल आ रहे हैं.  दोपहर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन पर बात की. उन्होंने मुझे कहा कि मैंने सही फैसला लिया है और वह मेरी मदद करेंगी. हम साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे.’

From morning I have been receiving many calls from various places in India. This afternoon West Bengal CM Mamata Banerjee called me & said that I have taken the right decision and she will be supporting me & that we will go forward together: Telangana CM K Chandrashekhar Rao

 इससे पहले शनिवार को तेलंगाना के सीएम ने कहा था कि ‘2019 के चुनावों के लिए लोग भारत में बदलाव चाहते हैं. राष्ट्रीय राजनीति में गुणात्मक परिवर्तन की आवश्यकता है. मैं एक समान विचाराधार वाले लोगों की बात कर रहा हूं. यदि आवश्यक हो तो मैं आंदोलन का नेतृत्व करने को तैयार हूं.’

उन्होंने कहा कि ‘यदि लोग नरेंद्र मोदी से गुस्‍सा हो गए तो राहुल गांधी या कोई और गांधी नया प्रधानमंत्री बन जाएगा. इससे क्‍या फर्क पड़ेगा. हमने पहले भी दशकों तक उनकी सरकार को देखा है. बीजेपी आती है तो दीनदयाल उपाध्‍याय या श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की चर्चा करती है. कांग्रेस की सत्‍ता हो तो वे राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की चर्चा करते हैं. दोनों पार्टियां बड़बोलेपन की शिकार हैं.’

इधर बीजेपी ने इस राजनीतिक पहलकदमी को सिरे से खारिज कर दिया है. छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने कहा कि थर्ड फ्रंट बने चाहे कोई और फ्रंट, अब बीजेपी को कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने कहा थर्ड फ्रंट? अब जितने भी फ्रंट हो जाएं, बीजेपी को दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती.

Third Front? Ab jitne bhi front ho jaaein BJP ko dunia ki koi taakat rok nahi sakti: Chhattisgarh CM Raman Singh on Telangana CM K Chandrashekhar Rao’s statement