Breaking News

जिले का एक कस्बा, जहां दो विधानसभा का बज रहा है चुनावी बाजा

महराजगंज। इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार अभियान जोर पकड़ लिया है। गांव व कस्बे की चौपाल व जलपान की दुकानों पर हर दिन सुबह व शाम चाय की चुस्कियों के साथ चुनावी समीकरण पर जनता की बहस का दौर जारी है। पड़ोसी विधानसभा का चुनावी माहौल को जानने की हर कोई कोशिश कर रहा है। पर, जिले का एक कस्बा ऐसा है जहां दो विधानसभा क्षेत्र का चुनावी बाजा बज रहा है। जनता भी चटकारे के साथ दोनों विधानसभा पर प्रत्याशियों की कुंडली बांच रही है।
इंडो-नेपाल बार्डर से सटा ठूठीबारी कस्बा ऐसा है, जहां झरही नदी सिसवा व नौतनवा विधानसभा क्षेत्र का बंटवारा करती है। इस कस्बे की आबादी बीस हजार के आसपास है। झरही नदी कस्बे के दूसरे छोर पर अब आबादी बसती जा रही है। वहां करीब बारह सौ लोग ऐसे हैं जो भौगोलिक दृष्टिकोण से नौतनवा विधानसभा में रह रहे हैं, लेकिन उनका मतदान केन्द्र सिसवा विधानसभा के ठूठीबारी में है। वह वोटर भी सिसवा विधानसभा क्षेत्र के ही हैं, लेकिन क्षेत्र नौतनवा का पड़ने की वजह से वहां के भी प्रत्याशियों की प्रचार गाड़ी ठूठीबारी में पहुंच रही है।