Breaking News

‘जिन्ना हाउस’ पर भारत ने PAK के दावे को किया खारिज, कहा ‘यह हमारी संपत्ति है’

नई दिल्ली। भारत ने मुंबई में जिन्ना हाउस के स्वामित्व पर पाकिस्तान के दावे को गुरुवार को मजबूती से खारिज कर दिया और कहा कि यह संपत्ति उसकी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘जहां तक इस संपत्ति की बात है तो पाकिस्तान का कोई पक्ष ही नहीं बनता है. यह भारत सरकार की संपत्ति है और हम उसके सौंदर्यीकरण में जुटे हैं.’

मुंबई के मालाबार हिल में स्थित है यह बंगला
मुंबई के मालाबार हिल में स्थित इस बंगले का डिजायन वास्तुशिल्प क्लाउड बाटली ने यूरोपीय शैली में तैयार किया था और उसमें पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना 1930 के दशक के उत्तरार्द्ध तक रहे थे. इस बंगले का मुंह समुद्र की ओर है. पाकिस्तान मांग करता रहा है कि यह संपत्ति उसके मुम्बई वाणिज्य दूतावास के लिए उसे दे दी जाए.

कुमार ने कहा कि सरकार जिन्ना हाऊस को यहां के हैदराबाद हाऊस की तर्ज पर उपयोग में लाने पर विचार कर रही है. सरकार हैदराबाद हाऊस का इस्तेमाल विदेशों के विशिष्ट मेहमानों के साथ बैठक करने और उनकी मेजबानी के लिए करती है.

पाकिस्तान ने जताया था दावा
इससे पहले पाकिस्तान ने कहा था कि जिन्ना हाउस उसका है और भारत द्वारा उसे अपने नियंत्रण में लेने की किसी भी कोशिश को स्वीकार नहीं किया जाएगा. कुछ दिन पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि उनका मंत्रालय इस बंगले को अपने नाम कराने की प्रक्रिया में जुटा है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा,‘उस (जिन्ना हाउस) पर हमारा दावा है और हमें यह स्वीकार्य नहीं है कि कोई उसका स्वामित्व अपने हाथों में ले. वे (भारतीय) पहले ही मान चुके हैं कि यह पाकिस्तान का है. हमारे पास इसका रिकार्ड है. वे (भारतीय) मान चुके हैं कि यह पाकिस्तान का है.’